पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से लोग अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। इस वक्त कई वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से निर्माण कर रही हैं। कई इवी बाइक और कार मार्केट में लॉन्च हो चुकी हैं और कई वाहनों पर अब भी तेजी से काम चल रहा है। कार बाइक के बाद अब आपको जल्द ही इलेक्ट्रिक फ्लाइट में भी सफर करने का मौका मिलेगा।
इलेक्ट्रिक प्लेन स्टार्टअप ईविएशन एयरक्राफ्ट लिमिटेड (Eviation Aircraft Ltd) की इलेक्ट्रिक एयरप्लेन एलिस कम्युटर एयरक्राफ्ट (Alice commuter aircraft) इस साल पहली बार उड़ान भरेगी। कंपनी ने कहा है कि वर्ष 2024 में पूरी तरह कॉमर्शियल मार्केट में एंट्री से पहले कंपनी अपने पायनियरिंग मॉडल एलिस कम्युटर की पहली फ्लाइट इस साल के सेकेंड हाफ में उड़ान भरेगी।
कोरोना की वजह से हुई एक साल की देरी
कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें 1 साल की देरी हुई है। यह इलेक्ट्रिक एयरप्लेन एकसाथ 9 पैसेंजर्स को लेकर फुल चार्ज होने पर 1046 किमी यानी 650 मील तक उड़ान भरने में सक्षम है। इतनी उड़ान क्षमता एलिस कम्युटर को अमेरिरी कम्युटर मार्केट के लिए परफेक्ट बनाती है, जहं अभी कई वेरायटी के लाइट एयरक्राफ्ट ऑपरेट कर रहे हैं।
प्लेन की खासियत
इस इलेक्ट्रिक एयरपक्राफ्ट Alice commuter की खासियत यह है कि यह वर्टिकल टेकऑफ के बदले ट्रेडिशनल फिक्स्ड विंग डिजाइन से लैस है। यह दूसरे eVTOL planes से बड़ी है। इसमें 'टी' शेप्ड टेल की जगह 'वी' शेप्ड टेल दी गई है। इसके विंग्स में प्रोपल्शन के लिए 2 इलेक्ट्रिक इंजन लगे हुए हैं।
कंपनी के पास 150 से ज्यादा ऑर्डर
Alice commuter में बैटरी लगी हुई है, जिससे भविष्य में इसमें टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट आसानी से किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ ने कहा कि अभी उनके पास Alice commuter एयक्राफ्ट के 150 से ज्यादा ऑर्डर हैं, जिनमें Cape Air के साथ कई अमेरिकी और ब्रिटिश कंपनियां शामिल हैं।