बढ़ते तेल के दामों के बाद अब वाहनों के दाम भी बढ़ने लगे हैं। हाल ही में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कुछ कारों की दाम में बढ़ोतरी की थी यहां तक की थार तो 1 लाख रुपए महंगी हो गई है। अब मारुति सुजुकी ने भी अपनी कुछ कारों के दामों में बढ़ाने के फैसला किया है। यानी अब महिंद्रा के बाद मारुति की भी कारें आपको महंगी मिलने वाली हैं।
कंपनियों की माने तो वो ये बढ़ोतरी वाहन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली स्टील की बढ़ती कीमतों वजह से कर रही हैं। मारुति सुजुकी के अनुसार बढ़ाई गई कीमत 12 जुलाई से देशभर में लागू होगी। आपको बता दें इससे पहले महिंद्रा और दूसरी कार निर्माता कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमत बढ़ाई थी। अब नए दाम की बात करें तो दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस पर 15000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
सभी CNG वेरिएंट के बढ़े दाम
कंपनी की ओर से कहा गया है कि 21 जून 2021 को हमने बताया था कि कंपनी की तरफ से इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से दामों में बदलाव का फैसला किया गया था। अब स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट्स के दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में सभी ऊपरी मॉडल्स पर 15000 रुपये तक की कीमत बढ़ाई गई हैं. कारों की नई कीमतें 12 जुलाई 2021 से प्रभावी होंगी।
इसके साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कंपनी के दूसरे कार मॉडल्स पर भी कीमतों में बदलाव की योजना की जा रही है। इन मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर जल्द ही कंपनी घोषणा कर सकती है। इससे पहले जून में ही कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने के संकेत दिए गए थे। इसके अलावा मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल में कई कारों के मॉडल्स पर दामों में बढ़ोतरी की थी। उस वक्त अलग-अलग मॉडल्स पर कंपनी ने 34000 रुपये तक कीमतें बढ़ाई थीं।