अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि हम एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 8 हजार रुपए से भी ज्यादा सस्ता मिल सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमार दिया गया है। और इसमें आपको 6000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है।
दरअसल, अमेज़न पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ सेल चल रही है, जिसका आज (11 सितंबर) दूसरा दिन है। सेल में ग्राहकों के लिए कई तरह के बजट से लेकर प्रीमियम फोन मौजूद हैं। यह स्मार्टफोन है टेक्नो स्पार्क 7T की जिसे अच्छी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 9,499 रुपये के शुरुआती कीमत वाले इस फोन को सेल में सिर्फ 8,189 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसपर कूपन के साथ 4,00 रुपये की छूट भी मिल जाएगी।
फोन की खासियत इसकी बैटरी है, जो 6000mAh की दी गई है। इसके साथ ही दूसरी खासियत इसका कैमरा है जो इतने सस्ते में 48 मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा दिया गया है। टेक्नो के इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन फोन में 720×1600 पिक्सल है। इसमें इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, जो हाइपर इंजन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
यह फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक AI लेंस भी शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि, एक बार चार्ज करने के बाद फोन की बैटरी 36 दिन तक का स्टैंड बाय टाइम, 41 घंटे तक का कॉलिंग टाइम, 18 घंटे की वेब ब्राउजिंग और 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देगी।