Hindi News

indianarrative

देश की दो महाशक्तियों का ‘महा-बवंडर’, अमेरिका ने 24 रूसी राजनयिकों को दिया देश छोड़ने का अल्टीमेटम

COURTESY- GOOGLE

अमेरिका और रूस के बीच रिश्तों के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 24 रूसी राजनयिकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। जिसके चलते अब आने वाले समय में दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच टकराव देखने को मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 24 राजनयिकों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें 3सितंबर तक देश छोड़ने का आदेश दे दिया है। इस वजह वीजा में किए गए कड़े बदलावन को बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – Tokyo Olympic 2020में Reel लाइफ दिखी Real, 'चक दे इंडिया' के 'शाहरुख खान' से कम नहीं हैं महिला हॉकी टीम के कोच

आपको बता दें कि रूस और अमेरिका में कई मुद्दों को लेकर तनातनी जारी है। अमेरिका रूस और चीन की दोस्ती को भी एक साजिश करार दे रहा है। इसके अलावा, यूएस चुनाव में जासूसी जैसे आरोपों पर दोनों देश आमने-सामने हैं। पिछले कुछ मामलों की बात की जाए तो,

15 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने चुनावी हस्तक्षेप और साइबर हमले में रूसी भागीदारी को लेकर 10रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।

हाल ही में जब बाइडेन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकत की थी, तो दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

जानकार भी मानते हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो यूएस-रूस के विवाद काफी बढ़ सकता है।