Hindi News

indianarrative

Apple MacBook Air हुआ सस्ता, जबरदस्त डिस्काउंट के बाद बस इतनी रह गई कीमत

Apple MacBook Air हुसा सस्ता

दुनिया की दिग्गज कंपनी एपल (Apple) की पूरी दुनिया की बाजारों पर जबरदस्त क्रेज है। फोन और लैपटॉप के अलावा भी कंपनी कई चीजों का प्रोडक्शन करती है। अगर आप इस वक्त Apple Macbook Air लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय है। क्योंकि इसपर भारी छूट मिल रहा है।

माई इमेजिन स्टोर, भारत में एपल रीसेलर, ने नए मैकबुक एयर एम 1 पर कई डील्स की पेशकश की है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 82,900 रुपए हो गई है। पिछले साल Apple MacBook Air को 92,900 रुपए में ल़ॉन्च किया गया था। रीसेलर HDFC बैंक कार्ड पर 6,000 रुपए का फ्लैट कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा 4,000 रुपए की तत्काल छूट भी मिल रही है। जिसके बाद इसकी कीमत 82,900 रुपए हो जाती है।

इसके साथ ही रीसेलर 9 हजार रुपए की छूट के साथ एक कॉम्बो ऑफर भी दे रहा है जो मैकबुर एयर M1की कीमत को 73,900 रुपए तक कम करने का दावा करता है। इस ऑफर के तहत मैकबुर एयर को ग्राहक 13 हजार रुपए की कीमत का लैपटॉप बैग और ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त में पा सकते हैं।

मैकबुक एयर की सबसे बड़ी खासियत कंपनी की M1 चिप है, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये 3.5 गुना तेज और न्यूरल इंजन 9 गुना तेज है। इसके साथ ही इसकी बैटरी लाइफ सबसे लंबी है। Apple के इस स्लिम नोटबुक में 16GB तक रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज का भी ऑप्शन है।