Hindi News

indianarrative

Vaccine लगवाने पर मुफ्त में मिल रहा Apple का एयरपॉड्स और कई सारे गिफ्ट्स- देखिए कहां और कैसे मिलेगा?

Vaccine लगवाने पर मुफ्त में मिल रहा Apple का एयरपॉड्स और कई सारे गिफ्ट्स

कोरोना महामाही जंग में इस वक्त दुनियाभर में वैक्सीनेस तेजी से चल रहा है। भारत में भी टीकाकरण अभियान को लेकर तेजी कर दी गई है, अब तक देश में तीन वैक्सीन उपलब्ध थीं अब जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को देश में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। वैक्सीन को लेकर अब कई जगहों से खबरें आ चुकी हैं कि लोगों को जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक लुभवने दिए गए हैं और एक जगह पर छात्रों को वैक्सीन लगवाने पर ऐप्पल का एयरपॉड्स दिया जा रहा है।

दरअसल, लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए वाशिंगटन के मेयर, मेयर म्यूरियल बाउजर ने घोषणा की थी कि युवाओं को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक के साथ Apple AirPods मुफ्त मिलेंगे। यदि वे भाग्यशाली होते हैं, तो उन्हें अपनी पहली खुराक प्राप्त करने के बाद 25,000 डॉलर्स या एक iPad मिल सकता है।

ऐसे में अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो आप केवल तभी पुरस्कार के पात्र होंगे जब आपने कोविड 19 की पहली डोज़ ली होगी। वहीं आपको अपने माता- पिता को भी साथ में लेकर जाना होगा। इसके अलावा गिफ्ट लेने के लिए, आपको अपना स्कूल आईडी, डीसी वन कार्ड, किंड्स राइड फ्री कार्ड,रिपोर्ट कार्ड या एनरोलमेंट का प्रमाण रखना होगा। बता दें कि माता- पिता के एक ही बच्चे को ये गिफ्ट मिलेगा जिन्होंने अपनी पहली वैक्सीन ले ली है।