Hindi News

indianarrative

Army Recruitment Rally 2021: इंडियन आर्मी में शामिल होने का मौका, 10वी-12वीं पास जल्द करें अपना रजिस्ट्रेशन

photo courtesy hindustan times

आर्मी में भर्ती होने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है। इंडियन आर्मी में जाने के इच्छुक नौजवान अब तैयार हो जाए, क्योंकि इंडियन आर्मी 7 जून से 25जून तक आपके जिले में भर्ती के लिए आ रही है। ये भर्ती हरियाणा के जिलों अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकुला और चंड़ीगढ़ के लिए युवाओं के लिए है। इन युवाओं की भर्ती तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स यमुनानगर में की जाएगी। अगर आप भी इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते है, तो इसके लिए आपको सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन 22मई 2021तक कराना होगा।

रजिस्ट्रेशन कराएं अभ्यार्थियों को 23मई को रजिस्टर्ड ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। इस भर्ती के तहत सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क स्टोरकीपर, गोरखा सिपाही जीडी के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी ओवदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख-  22मई 2021तक

सेना भर्ती रैली की तारीख-  07जून 2021से 25जून 2021तक

भर्ती ग्राउंड का नाम- तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, यमुनानगर ।

सिपाही – जनरल ड्यूटी

आयु सीमा – 17 ½ -21वर्ष, (जिसका जन्म 1अक्टूबर 2000से 01अप्रैल 2004के बीच हुआ हो)

कम से कम 45फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33फीसदी मार्क्स होना जरूरी

लंबाई कम से कम 169सेमी, वजन कम से कम 50किलो और सीना कम से कम 77सेमी (82सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर

आयु सीमा – 17 ½ -23वर्ष, (जिसका जन्म 1अक्टूबर 98से 01अप्रैल 2004के बीच हुआ हो)

कम से कम 60फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

लंबाई कम से कम 162 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।