Hindi News

indianarrative

Ashad Month 2021: आज से शुरु हिंदू कैंलेडर का चौथा महीना ‘आषाढ़ मास’, जानें इस माह में कौन से पड़ने वाले है व्रत-त्योहार ?

photo courtesy google

आज से ज्येष्ठ मास का समापन और आषाढ़ मास शुरु हो रहा है। आज कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आषाढ़ मास आरंभ हो चुका है। हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस महीने को संधि काल का महीना कहा गया है। इसके साथ आषाढ़ का महीना कामना पूर्ति का महीना के नाम से भी जाना जाता है। इस महीने में सूर्य देव की विशेष उपासना से ऊर्जा के स्तर में वृद्धि होती है। आषाढ़ मास हिंदू कैलेंडर के अनुरास चौथा महीना होता है जो ज्येष्ठ मास के पश्चात प्रारंभ होता है। आषाढ़ के महीने में कई प्रमुख त्यौहार मनाए जाते है और इस माह में देवशयनी एकादशी जैसे कई शुभ पर्व भी पड़ते है।

आषाढ़ मास में विशेष रूप से भगवान विष्णु की उपासना का माह है, इस महीने में प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का भी आयोजन होता है। चलिए आपको इस माह में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार और व्रत के बारे में बताते है।

27 जून को गणेश चतुर्थी का व्रत रहेगा।

28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा।

2 जुलाई को सीतलाष्टमी का पर्व है जिसे बसोरा या बसोड़ भी कहते हैं।

5 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

7 जुलाई को प्रदोष व्रत रहेगा।

8 जुलाई को मासिक शिवरात्रि रहेगी।

9 जुलाई को हलहारिणी अमावस्या है। यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है।

11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी।

12 जुलाई को भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ होगी।

13 जुलाई को विनायक चतुर्दशी व्रत रहेगा।

16 जुलाई को मां ताप्ती जयंती रहेगी और इसी दिन कर्क संक्रांति भी होगी।

18 जुलाई को गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और इसी दिन भड़ली नवमी भी रहेगी।

19 जुलाई को आशा दशमी का व्रत रहेगा।

20 जुलाई को ईद उल अजहा का पर्व मनाया जाएगा।

20 जुलाई को हरिशयनी एकादशी से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएगा।

21 जुलाई को प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी रहेगी।

22 जुलाई को विजया पार्वती व्रत और मंगला तेरस रहेगी।

24 जुलाई को व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी।