Hindi News

indianarrative

ग्रहों और नक्षत्रों के मुताबिक अपने मोबाइल में करें ये बदलाव और देखें कैसे बदलता है आपका भाग्य!

photo courtesy Google

आज के समय में मोबाइल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हर वक्त हम मोबाइल का इस्तेमाल करते है। सब्जियां मंगानी हो या फिर कोई बैंक का काम, मोबाइल से झट से हो जाता है। लोग अपने मोबाइल के साथ कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहते है। कभी मोबाइल का कवर चेंज करते है तो कभी मोबाइल की रिंग टोन, लेकिन क्या आपको बता है कि आपका मोबाइल आपकी किस्मत को चमका सकता है, अगर आप अपने मोबाइल को ग्रहों और नक्षत्रों से जोड़ दें।

इसके लिए आपको अपने फोन की मोबाइल एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाह्टएप समेत कई ऐप्स को स्क्रीन पर सही दिशा में सेट करना होगा। ज्योतिष के मुताबिक, अगर आपका सूर्य स्ट्रांग है तो आप इन एप्लीकेशन को अपने फोन की पूर्व में सेट करें। इससे आपसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे तो इससे आप पर पोजिटिव असर होगा। इसके अलावा, कॉन्टेक्ट नंबर सेव करने पर भी ध्यान दें। अगर आप फैमिली मैंबर्स या अपने करीबीयों का नंबर सेव कर रहे है। तो उनके नाम के आगे स्माइली लगा दें।

इससे आपको नंबर देखने के बाद आपको अपनेपन का एहसास होता है। वहीं जब आप अपने वर्क प्लेस या प्रोफेशनल लोगों का नंबर सेव करें तो आप इसके आगे डॉलर, रुपया या फिर किसी भी बिजनेस क्लास की स्माइली लगा दें। इससे आप अपने रिश्तों को मेंटेंन रख पाएंगे। आपकी डीपी हमेशा काम का होना चाहिए। आप अपने फोन को दिन में कई बार देखते है, इसलिए इसमें ऐसा वॉलपेपर लगाएं जो आपका लक्ष्य हो या फिर वो वॉलपेपर जिसे देखकर आपके दिमाग को सुकून मिले।

ऐसा करेंगे तो ये हर समय आपके दिमाग को आपके लक्ष्य की ओर ले जाएगा। फोन पर बात करते समय अगर आप सीधे कान पर फोन रखते हैं तो आपका उल्टी तरफ का दिमाग एक्टिव होता है। इस तरफ का दिमाग कैल्कुलेटिंग और लॉजिकल ब्रेन होता है। इसे आप अपने प्रोफेशनल लाइफ में इस्तेमाल करें। वहीं जब आप अपने खास लोगों या अपनी फैमिली के लोगों या बच्चों, दोस्तों से बात करें तो उल्टे कान की तरफ फोन लगाएं। ये आपके इमोशनल टच को एक्टिव करता है।