इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी बेंगलुरू (Ather Energy) में अपना दूसरी शोरूम खोलने जा रही है। कंपनी ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है। वहीं, एथर एनर्जी का प्लांट भी बेंगलुरू में है, यहीं से देश भर में Ather Energy स्कूटर की सप्लाई की जाती है।
यहां बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
एथर एनर्जी देश की पहली इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है, जिसने दिल्ली में भी अपने Ather 450X और Ather 450इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी हैं। Ather Energy दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में 10फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। इसके लिए कंपनी ने EESL के साथ पार्टनरशिप की है। एथर एनर्जी के अनुसार ये चार्जिंग स्टेशन मॉल, स्टेशन, रेस्टोरेंट, टेक पार्क और कैफे के आसपास इंस्टॉल किए जाएंगे। बता दें आर्थर एनर्जी के 18शहरों में करीब 128से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन पहले से ही मौजूद है।.
बताते चलें कि, नया Ather 450X अपने पुराने वर्जन 450 से कई मामलों में काफी बेहतर है। इसमें आपको बड़ा बैटरी पैक, ज्यादा पावर और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगा। इसमें 2.9 kWh की बैटरी मिलती है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 8bhp की पावर देगी। जो कि पुराने मॉडल से 0.8bhp ज्यादा है। साथ ही इसका वजन पुराने मॉडल से 11 किलोग्राम कम है और इसकी टॉप स्पीड भी बढ़कर 85 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है। Ather 450X में दो राइडिंग मोड हैं, एक बार फुल चार्ज होने पर ईको मोड पर 85 किलोमीटर और राइड मोड पर 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।