पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है, ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ता देख चुनिंदा कंपनियां ने इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में उतारा है। अब इस कड़ी में ऑडी भी आ गई है। लग्जरी वाहन निर्माता तेजी से इलेक्ट्रिक कार बनाने में लगे हैं, जिसमें मर्सिडीज की पहली इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग हो चुकी है और अब जल्द ही ऑडी भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भारत में अपने आधिकारिक आगमन से पहले जर्मन कार निर्माता ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस मॉडल को लिस्ट कर दिया है। डायमेंशन की बात करें तो यह आगामी ऑडी इलेक्ट्रिक एसयूवी लंबाई में 4901mm होगी वहीं इसमें कंपनी दो 125kW और 140kW इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग कर सकती है। दोनों मोटर्स क्रमशः आगे और पीछे के एक्सल पर दिए जाएंगे। जो 402bhp और 664Nm टार्क का दावा करते हैं।
30 मिनट में होगी चार्ज
खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि, 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से यह कार लैस होगी जो कि सिंगल चार्ज में 400 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देगी। इसे DC फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से 30 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही 230V या फास्ट 400V सिस्टम के साथ होम एसी चार्जर के माध्यम से भी इसे चार्ज किया जा सकता है।
ऑडी ई-ट्रॉन का इंटीरियर
आगामी ऑडी ई-ट्रॉन का इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल टचस्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर मोड, पैनोरमिक सनरूफ, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सहित कई फीचर्स से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ आदि शामिल होंगी। बताते चलें कि, कंपनी ने इस कार के फीचर्स और रेंज को लेकर अभी तक कई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।