Hindi News

indianarrative

15 हजार रुपए सस्ती हुई Bajaj की यह Sports बाइक, मात्र इतने रुपए देकर ले आईए घर

Bajaj दे रही इस बाइक पर बंपर छूट

बजाज ऑटो अपनी एक बाइक के दाम में भारी कटौती की है। अगर आप बजाज की स्पोर्ट बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए बिल्कुल सही होगा। दरअसल, बजाज ने अपनी डोमिनोर 250 (Dominar 250) के दाम में कटौती की है। कंपनी ने कहा है कि नए मूल्य से फ्रेंजाइजी को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे ग्राहकों को टूरिंग की दुनिया में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

बजाज ऑटो डोमिनोर 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटा दिया है। अब इस बाइक का दिल्ली शोरूम में दाम 1,54,176 रुपये रह गया है। डोमिनोर 250 में 248.8 सीसी का पेट्रोल इंजन है। बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) सारंग कनाडे ने कहा कि बजाज ऑटो में हमारा मानना है कि बाइक पर टूर एक वास्तविक अनुभव का दरवाजा खोलता है। हमने पाया है कि युवाओं के लिए बाइकिंग सिर्फ सड़क पर आनंद से आगे भी बहुत कुछ है। ऐसे में बाइक सही प्रदर्शन, डिजाइन और बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब उद्योग में दाम बढ़ रहे हैं हमने डोमिनोर 250 की कीमत में कटौती की है। बजाज ने डोमिनोर 250 को मार्च, 2020 में पेश किया था।

TVS की आई नई स्कूटर

TVS मोटर कंपनी ने अपना 125 सीसी का स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश किया है। जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम में 83,275 रुपये कीमत है। कई फीचर्स से लैस इस स्कूटर में ड्राइव मोड, 10.2 एचपी पावर, वॉयस एसिस्ट और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दिया गया है।

कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) कम्युटर मोटरसाइकिल्स अनिरुद्ध हल्दर ने बयान में कहा कि टीवीएस एनटोरक्यू 125 ने भारत में स्कूटर से उम्मीदों को नए सिरे से परिभाषित किया है। हम टीवीएस एनटोरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश कर काफी खुश हैं। इसमें ग्राहक को दो तरह की सवारी का आनंद मिलेगा। एक राजमार्गों के लिये रेस मोड है जबकि दूसरा सामान्य सड़कों में यातायात के बीच चलने के लिये स्ट्रीट मोड है। एक स्विच से इसमें बदलाव किया जा सकता है।