बजाज ऑटो अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है, कंपनी का कहना है कि उसने अपने सभी मॉडल्स के लिए फ्री सर्विस की अवधि को बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया है। कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बजाज ऑटो ने अपने एक बयान में कहा है कि, 1 अप्रैल से 31 मई के बीच जिन वाहनों की फ्री सर्विस समाप्त हो रही थी, उनके लिए फ्री सर्विस की अवधि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है।
ग्राहकों को मिलेगा फ्री सर्विस
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, फ्री सर्विस की सुविधा सभी टू-व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल के लिए है। हमारे कस्टमर्स कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं। पिछले साल की तरह हमने एकबार फिर फ्री सर्विस की सुविधा बढ़ाकर दो महीने के लिए कर दी है। हमारी इस कोशिश का मकसद है कि ग्राहकों की गाड़ियों का खयाल रखा जाए।
बजाज से पहले ये भी कंपनी दे चुकी है सर्विस
बजाज ऑटो से पहले होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में सभी डीलरशिप पर वारंटी और मुफ्त सर्विस की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। उन ग्राहकों के लिए लागू किया था जिनके वाहन की मुफ्त सर्विस, वारंटी और विस्तारित वारंटी एक अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच खत्म हो रही थी।
कोरोना महामारी में बजाज ऑटो ने दिया 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि
बतते चले कि, कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए बजाज ग्रप भी आगे आई है। कंपनी ने 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही कंपनी शहरी और ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई कर रही है। इसके अलावा कंपनी वेंटिलेटर, मास्क, पीपीई किट और कई चिकित्सा उपकरण की सप्लाई भी कर रही है।
इसके साथ ही बजाज ऑटो ने फैसला किया है कि जिन कर्मचारियों की Covid-19 के कारण मौत हो गई है, उनके परिवार को कंपनी 2 साल तक उनकी सैलरी देती रहेगी। इतना ही नहीं मृतक कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी फंड दिया जाएगा।