Hindi News

indianarrative

इंडिया में इस Electric Scooter की बढ़ी डिमांड, अब इन शहरों में भी मचाएंगी धमाल- देखिए कीमत

Bajaj Chetak की Electric Scooter अब इन शहरों में भी मचाएंगी धमाल

इन दिनों घरेलू बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर धमाल मचा रही हैं। एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में कूद पड़ी हैं, आने वाले दिनों में सड़कों पर कई और इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। ओला, हिरो, कोमाकी से लेकर बजाज तक इलेक्ट्रिल वाहन लॉन्च कर चुके हैं। बजाज चेतक की इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक कुछ ही शहरों में उपलब्ध है अब कंपनी ने दो और शहरों में इसे उतारने की योजना बना रही है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग बजाज आटो ने चेन्नई और हैदराबाद के लिए शुरू कर दी है। बजाज ऑटो ने हैदराबाद में कुकटपल्ली और काचीगुडा, इसके साथ ही चेन्नई में कोलाथुर और अन्ना सलाई लोकेशन से बजाज इलेक्ट्रिक डीलर्स से चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं।

कीमत

बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस वक्त डिमांड काफी ज्यादे है, जिसे देखते हुए कंपनी ने अप्रैल में इसके दामों में करीब 27,000 रुपए का इजाफा किया था। जिसके बाद पुणे में एक्श-शोरूम कीमत 1,42,998 रुपये है। मार्च 2021 में भी इसकी कीमत में 5,000 की बढ़ोतरी की गयी थी।

इसमें ग्राहकों को दो वेरिएंट मिलता है, जिसमे एंट्री-लेवल Urbane (अर्बन) और टॉप-एंड Premium (प्रीमियम) वेरिएंट शामिल हैं। इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 3.8kW की कॉन्टिनुएस पावर और 4.1kW की पीक पावर जनरेट करता है। इसमें 3kWh लिथियम-आयन की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसमें 95 किलोमीटर का रेंज मिलता है। वहीं, स्पोर्ट मोड पर 85 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता है।