बजाज ऑटो ने अपनी दमदार स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर 250 के डुअल टोन एडिशन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशन में कोई खास बदलाव नहीं किया है, लेकिन उसमें नए कलर्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें ग्राहकों को इस बाइके में रेड+मेट सिल्वर, साइट्रस रश+ मेट सिल्वर और स्पार्कलिंग ब्लैक और मेट सिल्वर का कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी।
इंजन की बात करें तो बजाज डोमिनर में 248.8cc DOHC FI इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 27PS पावर और 23.5Nm का टार्क पैदा करती है। इस बाइक में डोमिनर 400 बाइक की कुछ फीचर्स जैसे कि अप-साइड-डाउन (USD ) फोर्क्स और ट्विन बैरल एग्जॉस्ट दिया गया है।
बजाज ऑटो के मार्केटिंग हेड, नारायण सुंदररमन ने कहा कि है कि, हम भारत में स्पोर्ट टूरिंग बाइक बनाने पर गर्वान्वित है जिसका मोटो बोर्न तो स्प्रिंट और बिल्ट तो टूर है, हमने हाल ही में डोमिनर बाइक की दुनिया भर में 1 लाख यूनिट्स की सेल के आंकड़े को प्राप्त किया है, हमने महसूस किया है कि बाइकिंग युवाओ के लिए स्ट्रीट फन भर के लिए नहीं है। डोमिनर बाइक कि परफॉरमेंस, शार्प और परपोसिव डिज़ाइन आपको सुपीरियर राइडिंग एक्सपीरियंस देगी। हमें आशा है डोमिनर डुअल टोन एडिशन युवाओ को आकर्षित करेगी।
कीमत
बजार डोमिनर 250 की कीतम की बात करें तो बजाज डोमिनर 250 की शुरुआती कीमत 1,54,176 रूपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बताते चलें कि, डोमिनर 250 को पहली बार मार्च 2020 में टूरिंग बाइक सेगमेंट में लॉन्च किया था। इससे पहले डोमिनर 400 को कंपनी ने 2016 में लॉन्च किया था।