Hindi News

indianarrative

Bank holiday: जानिए, June में कब-कब बंद रहेंगे बैंक ?, घर से बाहर निकलने से पहले चेक करें ये पूरी लिस्ट

photo courtesy Google

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग ज्यादातर बैंकिंग काम को ऑनलाइन ही निपटा रहे है। लेकिन किसी परेशानियों के कारण ग्राहकों को बैंक आने की जरुरत भी पड़ रहे है। इन ग्राहकों के लिए बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ऑपरेशनल है। जून में बैंकिंग कामकाज निपटाने में ग्राहकों को खास परेशानी नहीं होगी। क्‍योंकि जून में त्‍योहार कम है। इससे बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे, वो भी चुनिंदा शहरों में। इसके अलावा जो छुट्टी पड़ेगी, वो शनिवार और इतवार की होगी।

चलिए आपको बताते है कि जून में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। बैंक के महीने की पहली छुट्टी 6 जून को होगी। 6 जून को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। उसके बाद 12 और 13 जून को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 14 जून को ओड़िशा और पंजाब में पहली रजा और गुरु अर्जुन देव जी शहादत दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को ओडिशा और मिजोरम में राजा संक्रांति और वाईएमए डे के कारण बैंक बंद रहेंगे। उसके बाद 20 जून को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

24 जून को चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाण और पंजाब में संत गुरु कबीर जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। महीने के चौथे हफ्ते में 26 और 27 को महिने का आखिरी शनिवार और रविवार को बैंक में काम नहीं होगा। इसके अलावा, 30 जून को मिजोरम में रेमना नी के कारण बैंक बंद रहेंगे। कोरोना संकट के बीच इंडियन बैंक एसोसिएशन ने पिछले दिनों बैंकों को जरूरत के हिसाब से वर्क फ्रॉम होम, अल्टरनेट स्टॉफ को बुलाने और केवल 4 घंटे पब्लिक डीलिंग का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा बैंक अभी मुख्य रूप से कैश जमा करने, निकासी करने, देश और विदेश पैसे ट्रांसफर करने और सरकारी ट्रांजैक्शन का काम कर रहे है।