Hindi News

indianarrative

Bank Holidays: अगले 6 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट आज ही निपटा लें सारा काम

COURTESY- GOOGLE

अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा काम पेंडिंग में है, तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि अगले 6 दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक की बंद रहने वाले है। अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर काम करना है तो पहले छुट्टी की लिस्ट चेक कर लें, ताकि आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े। चलिए आपको बताते है कि 16 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक कब-कब और किन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है।

16 जुलाई- शुक्रवार को देहरादून में हरेला त्यौहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

17 जुलाई- शनिवार को यू तिरोत सिंग दिवस और खारची पूजा  के कारण अगरतला- शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।

18 जुलाई- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी

19 जुलाई- सोमवार को गुरु रिम्पोचे के थुंगकर त्शेचु के कारण  के सिक्किम में बैंक बंद रहते हैं।

20 जुलाई- मंगलवार को बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम के बैंक बंद रहेंगे।

21 जुलाई- बुधवार को अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, न्यू दिल्ली, पणजी, रांची में बकरीद का त्यौहार 21 जुलाई को है, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।

 

आरबीआई ने तीन कैटेगरी में रखी बैंकों में छुट्टियां-

लिखित अधिनियम के तहत छुट्टी।

रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे के तहत अवकाश।

बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के तहत अवकाश।

आपको बता दें इससे पहले 4 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई और 14 जुलाई को भी कई राज्य के बैंकों में कामकाज नहीं हुआ है। अगर बैंक की आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 24 जुलाई को चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 31 जुलाई को शनिवार की पूजा की वजह से अगरतला के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in पर भी विजिट कर सकते हैं।