Hindi News

indianarrative

आपको भी मकान की मरम्मत के लिए चाहिए पैसा? ये बैंक देगा 10लाख रुपये तक का लोन,जाने RBI का नया फैसला

RBI Decision

घर खरीदने के लिए बैंक आपको लोन देता है, इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं। परन्तु बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि उन्हें घर की मरम्मत के लिए भी लोन मिल सकता है। तो ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें, यदि किसी व्यक्ति को अपने घर की मरम्मत करानी है या उसमें कोई भी रिनोवेशन का काम कराना है तो उसके लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है। बीते मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संदर्भ में कहा कि प्राथमिक सहकारी बैंक महानगरों में लोगों को अपने मकानों की मरम्मत या उसमें बदलाव को लेकर 10लाख रुपये तक का कर्ज दे सकते हैं। वैसे, RBI के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी जो घर के रेनोवेशन के लिए कहीं और से पैसों का बंदोबस्त करते हैं।

मालूम हो, इससे पहले बैंकों के लिये मकान मरम्मत या उसमें बदलाव को लेकर कर्ज सीमा में संशोधन सितंबर, 2013में किया गया था। उसके तहत वे ग्रामीण और छोटे कस्बों में दो लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों में पांच लाख रुपये तक का कर्ज दे सकते थे।

जानिए RBI का पूरा फैसला

आरबीआई ने प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों के लिए जारी परिपत्र में कहा, 'ऐसे कर्ज की सीमा अब बढ़ाकर 10लाख रुपये कर दी गयी है। दस लाख रुपये की सीमा उन शहरों और केंद्रों में है जहां आबादी 10लाख या उससे अधिक है। अन्य केंद्रों के लिये यह सीमा छह लाख रुपये होगी।

इन लोगों को होगा फायदा

आरबीआई के इस बड़े फैसले से उन लोगों को फायदा होगा जो घर की मरम्मत कराना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए उनके पास पर्याप्त कोष नहीं है। RBI ने ऐसे लोगो के लिये ये फैसला लिया है जिससे उन्हें बैंकों के जरिए घर की मरम्मत या उसमें कोई बदलाव कराने के लिए बैंकों से कोष मिल सके। वैसे आरबीआई समय समय पर ग्राहकों के हितों के लिए ऐसे फैसले लेता है जिनसे उन्हें बढ़ती महंगाई के दौर में परेशानी न हो।