Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine लगवा चुके हैं तो तुरंत पहुंचे बैंक, यह सरकरी बैंक दे रहा मोटा मुनाफा, ऐसे उठाए लाभ…

यह सरकरी बैंक वैक्सीन लगवा चुके लोगों को दे रहा मोटा मुनाफा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच टीकाकरण अभियान (Vaccination) तेजी से चल रहा है, यह उनके लिए बेहद ही अच्छी खबर है जिन्होंने अब तक वैक्सीन (Vaccine) लगवा लिया है। दरअसल, वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ सरकारी बैंक लोगों को खास ऑफर पेश कर रहे हैं, जिसका लाभ टीका लगवा चुके लोग उठा सकते हैं।

FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

सरकारी बैंक Fixed Deposit (FD) जमा पर ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं, लेकिन यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है। यह ऑफर यूको बैंक (UCO Bank) की तरफ से दी जा रही है। यूको बैंक ने कहा है कि वह उन आवेदकों के लिए 999 दिनों की FD पर 30 बेसिस पॉइंट्स या 0.30 प्रतिशत अधिक ब्याज दर देगा, जिन्होंने कम से कम कोविड वैक्सीन की एक डोज ले ली है। बैंक के मुताबिक, कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यूको बैंक 'UCOVAXI-999' ऑफर कर रही है। यह ऑफर 30 सितंबर तक की सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ऑफर

बताते चलें कि, इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी ऐसा ऑफर दे चुका है। हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया था जिसके तहत जिन लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवा लिया है, उन्हें एप्लिकेबल कार्ड रेट्स की तुलना में 25 बेसिस प्वाइंट्स (0.25 फीसदी) अधिक दर पर ब्याज मिलता है। इसकी मेज्योरिटी 1111 दिनों की है।