Hindi News

indianarrative

Bank Holidays in August 2021: इस महीने पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख ले छुट्टियों की लिस्ट

photo courtesy google

अगस्त का महीना शुरु हो चुका है। अगर आपके बैंक से जुड़े काम पेडिंग में है, तो उन्हें जितना जल्दी हो सके, निपटा लें, क्योंकि अगस्त में आधा महीने बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की ओर से छुट्टियों को लिस्ट जारी कर दी गई है। अगस्त के महीने में कुछ जगहों पर लगातार 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी कोई काम करना चाहते हैं तो आज ही ये छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।

 

अगस्त 2021 में बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट

1 अगस्त- रविवार

8 अगस्त- रविवार

13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद

14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार

15 अगस्त- रविवार

16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद

19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद

20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

22 अगस्त- रविवार

23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार

29 अगस्त- रविवार

30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद

31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद