Hindi News

indianarrative

Bathroom Hacks: बाथरूम के टाइल्स पर पड़ गए हैं पीले ज़िद्दी दाग? इन टिप्स से मिनटों में हो जाएंगे दूर

Bathroom Hacks: सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर एकदम साफ-सुथरा रहे। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने घर के सभी हिस्सों की सफाई करें। आप नॉर्मल साफ-सफाई से घर को तो साफ रख सकते हैं लेकिन अक्सर बाथरूम के टाइल (Bathroom Hacks) पर लगे दाग आसानी से साफ नहीं होते हैं। बाथरूम को साफ रखने के लिए जरूरी है कि रोजाना इन्हें साफ किया जाए। हालांकि लोग ऐसा नहीं करते हैं इसी वजह से बाथरूम की टाइल पर पीले दाग लग जाते है। कई बार टाइलों पर काई भी जम जाती है। अगर आपके घर के बाथरूम की टाइलों ((Bathroom Hacks)) पर भी जिद्दी दाग जम गए हैं तो आज हम आपको इन्हें निकालने के आसान उपाय बताने वाले हैं। आप इन उपायों के जरिए टाइलों को साफ-सुथरा और चमकदार बना सकते हैं।

नमक

अगर आपके बाथरूम की टाइल्स पर पीले दाग पड़ गए हैं और यह आसानी से नहीं निकल रहे हैं तो आपको इन्हें पहले नम कपड़े से साफ करना है। इन्हें साफ करने के बाद इस पर नमक छिड़क कर रात भर छोड़ दें। सुबह स्क्रब करके टाइल्स को साफ कर दें इससे यह जिद्दी दाग निकल जाएंगे।

बेकिंग सोडा

टाइल्स पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए एक स्पांज ले और उससे बेकिंग सोडा के साथ टाइल को रगड़कर साफ करें। इसे फॉलो करने से आपकी टाइल्स के दाग निकल जाएंगे।

सिरका

बाथरूम टाइल्स पर कई सारे बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और उस पर दाग लग जाते हैं। इन्हें साफ करने के लिए सिरका का इस्तेमाल बहुत ही अच्छा होता है। इससे टाइल को साफ करने के लिए आपको एक बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाना है। इसे स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें। थोड़े समय के लिए यह स्प्रे टाइल पर लगा रहने दें। उसके बाद टाइल को रगड़कर साफ करें।

यह भी पढ़ें: Bathroom Hacks: बंद करने के बाद भी शावर हेड से टपक रहा पानी? लीकेज को रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स