Hindi News

indianarrative

स्मार्टफोन से आपकी स्किन हो रही बद्द से बद्दतर, रेडनेड और खुजली जैसी कई समस्या का बन रहा कारण

photo courtesy Google

आज के समय में स्मार्टफोन जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन गया है। लोगों को सोते-जागते, खाते-पीते हर वक्त मोबाइल चाहिए होता है। हम सभी मोबाइल पर पूरी तरह निर्भर हो गए है। लेकिन क्या आपको मोबाइल चलाने के साइड इफेक्ट्स पता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल आंखों के साथ-साथ आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचाता है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में वैज्ञानिकों ने मोबाइल फोन से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन को लेकर चिंता जताई है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक रेडिएशन का असर आपकी त्वचा और शरीर के अंगों पर पड़ता है। मोबाइल फोन से निकलने वाले नॉन ऑयनाइजिंग रेडिएशन और रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी है। ये दोनों चीजें त्वचा के लिए हानिकारक है। चलिए आपको बताते है कि इस से जुड़ी परेशानियां और मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा को होने वाले नुकसान के बारे में।

त्वचा में रेडनेस और खुजली- डर्मेटिस एक जेनरिक टर्म है जो त्वचा में सूजन आने पर इस्तेमाल किया जाता है। फोन के अत्यधिक इस्तेमाल की वजह से चेहरे पर रेडनेस, खुजली और जलन की समस्या हो सकती है।

फाइन लाइंस और झुर्रियां- शायद आप जानते नहीं हैं लंबे समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर फाइन लाइंस और झुर्रियां नजर आती है। इसकी वजह से आप समय से अधिक उम्र की नजर आएंगी। मोबाइल फोन पर ज्यादा देर तक चैटिंग या पढ़ने के दौरान आप मोबाइल की स्क्रीन पर लगातार देखते है जिसकी वजह से माथे पर फाइन लाइंस नजर आने लगती है।

डार्क सर्कल्स हो जाते है- मोबाइल फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट से त्वचा पर पिगमेंटेशन हो जाते है। रात में देर तक मोबाइल चलाने से आपकी आंखों पर प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा आपकी नींद पर भी बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से आंखों के चारों ओर काले घेरे नजर आते है।

त्वचा में संक्रमण– मोबाइल फोन में कई तरह के किटाणु और बैक्टीरियां होते हैं जो आसपास के वातावरण से चिपक जाते है। ये बैक्टीरिया आपके त्वचा को भी संक्रमित कर सकते है।

गर्दन की झुर्रियां- लंबे समय तक मोबाइल फोन का उपयोग करने से गर्दन में झुर्रियां पड़ सकती है और गर्दन की त्वचा खुरदरी और मोटी दिखाई दे सकती है।