भारत में ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस वक्त सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में इस साल अब तक कई सस्ते 5G स्मार्टपोन लॉन्च हो चुके हैं। लेकिन हम मार्केट में जब भी कोई स्मार्टफोन खरिदने जाते हैं तो हमारे पास इतने ऑप्शन होते हैं कि हम कन्फूज़ हो जाते हैं। ऐसे में आईए देखते हैं 20 हजार रुपए से भी कम कौन कौन से स्मार्टफोन बेस्ट हैं….
रियलमी 8 5G
अगर आपका 20 हजार रुपए से कम का बजट है तो रियलमी का यह स्मार्टफोन आप आंख बंद कर खरीद सकते हैं, इसकी कीमत महज 14 हजार रुपये है। फिलहाल यह सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में पहले नंबर पर है, फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज है। इसमें रियर में 48MP + 2MP + 2MP का सेटअप और फ्रंट में 16MP का कैमरा है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है।
ओपो A74 5G
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 18 हजार रुपये है, यह फोन लॉन्च होने के बाद काफी पसंद किया जा रहा है। ओप्पो के इस फोन में 6.49 की डिस्प्ले, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज मिल रहा है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें, 48MP + 48MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।
मोटो G 5G
मोटोरोला का मोटो G 5G स्मार्टफोन सबसे किफायती स्मार्टफोन में शुमार है, इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये है। इसमें आपको 6GB रैम, 128GB स्टोरेज मिलेगा और साथ ही आप इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 48MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की Li-Polymer बैटरी है।
वीवो iQoo Z3
वीवो के iQoo Z3 स्मार्टफोन की कीमत करीब 20 हजार रुपये हैष इस फोन में Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर, 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले, 64+8+2 MP का रियर कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा है। इसके बैटरी की बात करे तो यह 4400 mAh की है।