Hindi News

indianarrative

Bhutan में कर सकेंगे BHIM App से पेमेंट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया लॉन्च, जानें क्या है फायदे

COURTESY- GOOGLE

डिजिटल इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मनी ट्रांसजेक्शन ऐप को भीम यूपीआई ऐप आज भूटान में लॉन्च किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्जुअल प्रोग्राम के जरिए भीम यूपीआई को भूटान में लॉन्च किया। इस इवेंट में भूटान के वित्त मंत्री ल्योंपो शेरिंग मौजूद रहे। इस मौके पर सीतारमण ने कहा कि भूटान में भीम यूपीआई क्यूआर आधारित डिजिटल पेमेंट शुरू होने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच के रिश्तों में सहयोग और मजबूती बनेगी। इस पहल से हर साल भारत से भूटान जाने वाले 2,00,000 से ज्यादा सैलानियों को फायदा पहुंचेगा।

आपको बता दें कि भीम ऐप से पहले रुपे कार्ड को भूटान में लॉन्च किया गया था। साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान  रुपे कार्ड को लॉन्च किया गया था।  रुपे कार्ड फिलहाल सिंगापुर, मालदीव्स, यूएई, बहरीन और सऊदी अरब जैसे कई देशों में उपलब्ध है। वहीं अब भूटान में भीम ऐप के लॉन्चिंग से लोगों में खुशी है।  भीम एप के लॉन्च होने के बाद लोगों के लिए कैश रखने की जरूरत ही खत्म हो गई है। इसकी मदद से छोटे- बड़े पेमेंट चुटकियों में हो जाते है। भीम एप पर एक खास फीचर आया है, जिसकी मदद से आप एटीएम से भी पैसे निकाल सकते है। 

भीम ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन कर एटीएम से पैसे निकाल सकते है। चलिए आपको बताते है कि भीम ऐप के जरिए एटीएम से कैश निकालने का तरीका-

एटीएम से कैश निकाले के लिए आपके फोन में भीम एप इंस्टॉल होना जरूरी है, साथ ही इस पर यूपीआई पमेंट एनेबल्ड होना चाहिए।

एटीएम पर जाकर आपको विभिन्न विकल्पों में से यूपीआई कैश विड्रॉल का विकल्प चुनना होगा।

एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यू आर कोड अंकित होगा

आपको अपने भीम एप पर स्कैन का विकल्प चुनना होगा

आपको अपने मोबाइल से एटीएम मशीन पर आया कोड स्कैन करना होगा।

इसके बाद आपके फोन आई डिटेल्स को वैरिफाई करना होगा।

वैरिफाई करने के बाद आपको कंफर्म बटन पर टैप करना होगा।

इसके बाद फाइनल पेमेंट के लिए आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।

आगे बढ़ने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन फीड करना होगा।

आपको पैसे डेबिट होने का एक मैसेज आ जाएगा।

अब आपको एटीएम मशीन में कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा। आपका पैसा एटीएम मशीन से कलेक्ट कर सकते हैं।