बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार सरकार में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन मांगें है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर सकता है। आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने में अभी कुछ दिन और बाकी है। आवेदन 17 अप्रैल से शुरू होंगे। इस पद के अलावा, ऑडिट निदेशालय में सहायक लेखा के पद पर 138 लोगों की जरुरत है। इस पद के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है, जिनके पास कॉमर्स, अर्थशास्त्र और गणित के साथ-साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के सामने आयु सीमा की शर्त भी रखी है। अगर आपकी उम्र 21 से 37 साल के बीच है, तो आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते है। वहीं महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 तय की गई है।आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और भर्ती अधिसूचना को पढ़ना होगा। भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है।
बीपीएससी में निकलने विभिन्न पदों के लिए फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल ले, ताकि आपको आगे कोई परेशानी न हो। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।