Hindi News

indianarrative

BMW Electric Scooter: आ गया BMW का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, हाईटेक फीचर्स देख लोग हैरान, जानें कीमत

photo courtesy Google

लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक में दोपहिया वाहनों का क्रेज सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। इस कड़ी में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। अब जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स पेश किए है। जिसमें स्टैंडर्ड और अवेंटगार्डे शामिल है। ये स्कूटर सीई 04 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इस स्कूटर में स्पोर्टी एप्रन अप फ्रंट, लॉन्ग साइड प्रोफाइल और स्लीक टेल सेक्शन दिए गए है।

बीएमडब्ल्यू मोटोराड स्कूटर में 15 इंच का व्हील दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 8.9 किलोवाट की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो कि फ्लोरबोर्ड के अंदर लगाया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में भी ये स्कूटर बेहद ही दमदार है। ये स्कूटर महज 2.6 सेकेंड में ही 0 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जो कि बतौर इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही खास है। इसकी बैटरी भी बेहद जल्दी चार्ज हो जाती है।

6.9kW चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में महज 1 घंटे 40 मिनट का समय लगता है। वहीं, 2.3kW चार्जर से इसे तकरीबन 4 घंटा 20 मिनट समय लगता है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 130 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए है, जिसमें इको, रोड और रेन शामिल हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एबीएस, 10.25-इंच टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट इत्यादि दिया गया है।

इसके अलावा विकल्प के तौर पर इसमें डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनेमिक राइड मोड और कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में भी ये स्कूटर बेहद ही दमदार है। ये स्कूटर महज 2.6 सेकेंड में ही 0 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जो कि बतौर इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही खास है। इसकी बैटरी भी बेहद जल्दी चार्ज हो जाती है।