भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इधर बीच जितनी भी कंपनियों ने अपनी कारें, बाइकें या फिर स्कूटरों को लॉन्च किया है उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। दिग्गज कंपनियों ने इन दिनों ईवी वाहनों पर काम तेज कर दिया है। इस कड़ी में अब लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।
Also Read: Redmi की सेल में बंपर उछाल- सिर्फ 1 मिनट में बिक गए 330 करोड़ रुपए के ये स्मार्टफोन
बीएमडब्ल्यू ग्रुप (BMW Group) ने जुलाई 2019 में ब्रांड मिनी की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक, Cooper SE को पेश किया था और पिछले ढ़ाई सालों में, इसे ग्लोबल बाजारों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब इसे इंडिया में भी फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को मई 2021 में अपडेटेड लुक, नए फीचर्स और ग्लोबल लेवल पर टेक्नोलॉजी के साथ एक नया अपडेट किया गया है।
2022 कूपर एसई एक बंद फ्रंट ग्रिल, पीले लहजे और बल्बनुमा एलईडी हेडलैंप के साथ आती है। दूसरे बाहरी हाइलाइट्स यूनियन जैक इन्सर्ट के साथ मेन एलईडी टेल लैंप्स, पिलर्स पर ब्लैक फिनिश के साथ एक ड्यूल-टोन रूफ, एक रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉयलर, ब्रिटिश प्लग सॉकेट की तरह दिखने वाले 17-इंच के पहिए दिए गए हैं। इंडिया में इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कलर में उतारा जाएगा।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रीजन ब्रेकिंग के लिए सेंटर कंसोल पर टॉगल स्विच, येलो एक्सेंट, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हैं. डिवाइस लिस्ट में पावर-फोल्डिंग मिरर, पैनोरमिक मूनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, हरमन कार्डन ऑडियो, हीटेड फ्रंट सीटें और लेदर सीट शामिल हैं। ये भारत में सबसे सस्ती लक्जरी इलेक्ट्रिक कार के रूप में पहचान बनाएगी। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो एक बार सिंगल चार्ज होने के बाद ये 270 किमी तक जा सकती है।