इस वक्त घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ते जा रही है। आने वाले दिनों में सड़कों पर एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन दिखाई देंगे। कार, बाइक, स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक साइकल तक मार्केट में धूम मचा रही हैं। यहां तक कि कई इवी मोटरसाइकों की तो रिकॉर्ड तोड़ सेल हुई है। इस वक्त आगर आप पेट्रोल डीजल से परेशान हैं तो यह इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं जो एक स्मार्टफोन से भी सस्ती है।
ब्रिटिश कंपनी गोजीरो ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक बाइसिकल (ई-बाइक) लॉन्च की है। जिसकी कीमत स्मार्टफोन से भी कम है। इस ई-बाइक का नाम स्केलिग लाइट है और यह एक बार फुल चार्जिंग के बाद 25 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है। इसमें 210WH की बैटरी और 3 लेवल का पैडल असिस्ट दिया गया है, जो कि 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही इसमें डिस्प्ले सिस्टम भी लगा हुआ है। अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो 5,999.70 रुपए का भुगतान कर प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको एक स्पमार्टफोन से भी सस्ते में मिल जाएगी। कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी है। कोरोना महामारी के दैरान इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। साथ ही पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें भी एक वजह है। शहरी क्षेत्रों में ई-बाइक का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।