दसवीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहद शानदार मौका सामने आया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ की ओर से एसआई, एएसआई और कांस्टेबल समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 175 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैस, लेकिन ध्यान रखें आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2021 है।
पद
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक ( असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ) – 49
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक ( असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ) – 8
कांस्टेबल (स्टोरमैन) – 8
एसआई (स्टाफ नर्स) – 37
एएसआई (ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन) – 1
एएसआई (लेबोरेट्री टेक्नीशियन) – 28
सीटी (वार्ड ब्वॉय/वार्ड गर्ल/आया) – 9
चयन
पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जाम होंगे।
आवेदन फीस
ग्रुप बी पदों के लिए- 200 रुपये
ग्रुप सी पदों के लिए- 100 रुपये
फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।
सैलरी डिटेल्स
एसआई (स्टाफ नर्स)- 35,400-1,12,400 रुपए
एएसआई ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन (ग्रुप सी पोस्ट)- 29,200-92,300 रुपए
एएसआई लेबोरेटरी टेक्निशियन (ग्रुप सी पोस्ट)- लेवल 5- 29,200-92,300
सीटी (वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल / आया) ग्रुप सी पोस्ट- 21,700-69,100 रुपए
एचसी (पशु चिकित्सा) ग्रुप सी पोस्ट- 25,500-81,100 रुपए
कॉन्स्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट- 21,700-69,100 रुपए