Hindi News

indianarrative

सस्ती हुई Maruti Suzuki की Dezire, Swift, Alto और Brezza समेत कई कारों, देखिए कितना हुआ दाम

Maruti Suzuki की Dezire, Swift,Alto और Brezza समेत कई कारों पर बंपर Discount

भारतीय बाजार में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वाहनों की जबरदस्त डिमांड है, शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में मारुति की कारों की धूम है। कंपनी अपने ग्राहकों को समय समय पर ऑफर पेश करती रहती है जिसके तहत कई कारों को कम दाम में खरीदा जा सकता है। इस वक्त भी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है जिसकी तहत 49 हजार रुपए तक की छूट है। मारुती सुजुकी की आल्टो, वैगन-आर, विटारा ब्रिजा, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, इको और सेलेरियो कार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- इस 7-सीटर कार पर 70 हजार रुपए का Discount

स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर कंपनी कुल 49,000 रूपये के ऑफर्स की दे रही है। स्विफ्ट के LXI वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। VXI वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ZXI पर 15,000 का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

इस कार पर कुल 48,000 रुपये का ऑफर्स दिया जा रहा है। पेट्रोल वेरिएंट में 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। CNG वेरएंट पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

अल्टो

अल्टो पर 43 हजार रुपए का ऑफर है। पेट्रोल वेरिएंट पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 15 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए का कॉर्पोरिट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही CNG वेरिएंट पर भी छूट मिल रहा है।

वैगन-आर

वैगनआर पर कुल 43,000 रुपये के ऑफर दिया जा रहा है। पेट्रोल वेरिएंट पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट,15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके CNG वेरिएंट पर भी छूट मिल रहा है। इसके साथ ही ब्रेजा पर भी 43 हजार रुपए की छूट दी जा रही हैं लेकिन उसपर भी कुछ शर्तें लागू रहेंगी।

यह भी पढ़ें- Italy की ये Luxury कारें India की सड़कों पर मचाएंगी धूम

डिजायर

डिजायर पर 39,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।