अपना आशियाना होने का सपना हर कोई देखता हैं। अगर आप भी नए घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत आपको नया घर सिर्फ 9 लाख रुपये में मिलेगा। घर में पजेशन के लिए भी आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ड्रॉ सिस्टम से पूरी रकम चुकाते ही आपका घर का पजेशन मिल जाएगा। इसके लिए आप अथॉरिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की इस स्कीम में 15 सौ से ज्यादा मकान हैं।
यह भी पढ़ें- India vs New Zealand: खतरे में टीम इंडिया के 'गब्बर' का करियर, आखिर क्यों BCCI कर रही शिखर धवन को नजरअंदाज
सिंगल स्टोरी 120 से 200 वर्गमीटर जमीन पर बने हैं तो 70 से 104 वर्गमीटर एरिया में फ्लैट भी बनाए गए हैं। कुल कीमत का 10 फीसद जमा कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वहीं आवंटन होने के बाद कुल कीमत का 20 फीसद 60 दिन में जमा कराना होगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए में 70 वर्गमीटर और 104 वर्गमीटर के फ्लैट बनाए गए हैं. इस सेक्टर में 70 वर्गमीटर के 521 और 104 वर्गमीटर के 471 फ्लैट के लिए के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इनकी कीमत 30 और 45 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- Kusu Kusu Song: अपनी दिलकश अदाओं से चुरा ले गई फैंस का दिल, 'कुसु कुसु' में नोरा फतेही ने दिखाए सिजलिंग डांस मूव्स
वहीं सेक्टर म्यू टू में 30 वन बीएचके फ्लैट हैं। इनकी कीमत 9 लाख रुपये है। ज्यू थ्री में 59, ईटा टू में टू बीएचके के 42 फ्लैट, ओमीक्रॉन वन में थ्री बीएचके के 30 और टू बीएचके (डीलक्स) के 18 फ्लैट, सेक्टर 12 में थ्री बीएचके के 75 और वन बीएचके के 221 फ्लैट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फ्लैट के साथ ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सिंगल स्टोरी मकान की स्कीम भी लाई है। सिंगल स्टोरी मकान 120 से 200 वर्गमीटर जमीन पर बने हैं. 120 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत कीमत 59 लाख रुपये है। वहीं 200 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत 83 लाख रुपये है।