अगर आप इस वक्त कार लेने का प्लान बना रहे हैं और ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो यह खबर आपके काम की है। टाटा मोटर्स अपनी टियागो (Tiago) और टिगोर (Tigor) पर जबरदस्त ऑफर पेश कर रही है, जिसके जरिए आप काफी सस्ते में इन कारों को घर ला सकते हैं। इन कारों पर टाटा मोटर्स की ओर से 28 हजार और 43 हजार रुपए का बेनिफिट दिया जा रहा है।
टाटा मोटर्स टियागो पर 3,555 रुपये और टिगोर (Tigor) पर 4,111 रुपये की EMI का ऑप्शन दे रही है। इसके साथ ही इन दोनों ही सेडान कार पर टाटा मोटर्स की ओर से 38 हजार रुपये और 43 हजार रुपये के बेनिफिट दिए जा रहे है। इन दोनों ही कार के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से कम है। जहां Tiago के बेस वेरिएंट की कीमत 4,99,900 रुपये है वहीं Tigor के बेस वेरिएंट की कीमत 5,59,900 रुपये है। इन दोनों सेडान कारों को आप डीलर्स या फिर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
टिटा टियागो के फीचर्स
अगर टाट टियागो के फीटर्स की बात करे तो इसमें, XTA ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट के लिए ORVM और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ABS के साथ EBD और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर डिस्प्ले शामिल हैं। टियागो XTA में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 85bhp और 113nm का प्रोड्यूस करता है। इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
टाटा टिगोर फीचर्स
टाटा टिगोर के फीचर्स की बात करे तो ये तीन वेरिएंट में आती है। इस सेडान कार में आपको फ्रंट में ड्यूल एयरबैग मिलता है। इसके साथ ही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ABS के साथ EBD और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलेगा। वहीं इसमें स्पीड सेंसिटिव डोर लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है।