कार खरीदने का भला किसका सपना नहीं होता, लेकिन कई बार हमें पैसों की वजह से अपने प्लान को चेंज करना पड़ जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अगर आप इस वक्त कार लेने का प्लान बना रहे हैं और ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको बताएंगे उस कार के बारे में जो सेफ्टी के मामले में सबसे बेस्ट तो है ही और साथ ही माइलेज भी जबरदस्त है। इस कार की कीमत 7 लाख रुपए है लेकिन आप इसके केवल 3,555 रुपए में खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं सबकुछ यहां….
दरअसल, हम बात कर रहे हैं टाटा टियागो (TATA Tiago) की जिसे Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। टाटा टियागो फीचर्स और अन्य चीजों के मामले में काफी बेहतर है और इसके साथ ही इसमें और भी कई सुविधाएं दी जाती हैं। ये कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है जो 6.95 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन आप अगर चाहें तो इसे 3555 रुपये के EMI पर खरीद सकते हैं। इस कार पर अगर आप पूरे पैसे नहीं दे सकते हैं ईएमआई पर खरीद सकते हैं जिसके लिए केवल 3555 रुपये की हर महीने EMI बनेगी।
फीचर्स
टाटा टियागो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ इसमें हरमन का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक कूल्ड ग्लवबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 15 इंच का अलॉय व्हील और वाइपर के साथ रियर डीफॉगर दिया गया है।
इसके AMT वेरिएंट में कुछ एडिशनल फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें क्रीप फंक्शन और एक स्पोर्ट मोड शामिल है। साथ कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
टाटा टीयादे के इंजर और माइलेज की बात करें तो इसमें आपको जबरदस्त माइलेज मिलता है। इस हैचबैक कार में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86Ps की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। ARAI के मुताबिक, यह कार 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।