Hindi News

indianarrative

कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये 4 फीचर्स, सफर के दौरान नहीं होगी थकान

photo courtesy Google

बात जब सफर की हो तो कार से जाना ही आरामदायक लगता है, क्योंकि कार कई ऐसे फीचर्स होते है, जो आपके सफर को आसान बना देते हैं। तो चलिए जानते इन्हीं फीचर्स के बारे में, जो आपके सफर में मुश्किलों का आने नहीं देते। 

क्रूज कंट्रोल सिस्टम- क्रूज कंट्रोल सिस्टम किसी भी कार के लिए बेहद जरूरी होता है। दरअसल लॉन्ग जर्नी के दौरान आप क्रूज कन्ट्रोल फीचर की मदद से बिना एक्सेलरेटर दबाए और गियर बदले लंबा सफर तय कर सकते हैं। इस मोड पर कार खुद ही स्पीड मेनटेन करती है और आप जब चाहें इस मोड़ को हटा सकते हैं। ये फीचर आपको थकान से बचाते हैं साथ ही साथ लंबे सफर के दौरान आपको सुरक्षित भी रखते हैं।

इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स– इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स को आप एक बटन क्लिक करके ही अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान आपको इस सीट को एडजस्ट करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। बस एक बटन दबाते ही आप अपनी पसंदीदा पोजीशन सेट कर सकते हैं।

कूलिंग सीट्स- कूलिंग सीट्स ज्यादातर प्रीमियम कारों में ऑफर किया अजाने वाला फीचर है। इसकी मदद से आप बिना एयर कंडीशनर चलाए भी बेहरीन कूलिंगहासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस फीचर में फ्रंट सीट्स के नीचे फैन लगाए जाते हैं।