Hindi News

indianarrative

CBSE 12th Result 2021: आज 2 बजे जारी होगा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, इस फॉर्मूले से तैयार होंगे नतीजे

photo courtesy Google

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं का खुशखबरी है। आज दोपहर 2 बजे सीबीएसई रिजल्ट जारी करेगी। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। सीबीएसई 12वीं में इस साल 14.5 लाख छात्र पंजीकृत है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है।

10वीं और 11वीं के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। छात्रों के कक्षा 10वीं के 5 में से बेस्ट 3 पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। 11वीं कक्षा के सभी थ्योरी पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। वहीं कक्षा 12वीं में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे।

सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट फॉर्मूला

12वीं क्लास- यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री-बोर्ड एग्जाम की परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। इसका वेटेज 40 फीसदी होगा।

11वीं क्लास- फाइनल एग्जाम में सभी विषयों के थ्योरी पेपर की परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। इसका वेटेज 30 फीसदी होगा।

10वीं क्लास- प्रमुख 5 विषयों में से तीन विषयों के थ्योरी पेपर के परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। पांच में से तीन विषय वे होंगे जिनमें स्टूडेंट का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा होगा। इसका वेटेज भी 30 फीसदी होगा।

 

प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से कराएगा सीबीएसई

सीबीएसई 10वीं 12वीं कक्षा के प्राइवेट कैटिगरी के छात्रों की परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित करेगा।  बोर्ड ने कहा है कि प्राइवेट अभ्यर्थियों का परिणाम बिना परीक्षा के तैयार नहीं किया जा सकता क्योंकि ना तो स्कूलों के पास उनके मूल्यांकन के लिए रिकॉर्ड है और ना ही बोर्ड के पास। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद बेहद कम समय में इन छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा ताकि इन्हें उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने में कोई दिक्कत न आए। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।