कोरोना वायरस के चलते स्कूल और कॉलेज बंद पड़े है। घर में बच्चे ऑनलाइन क्लासिस के जरिए पढ़ाई कर रहे है। इस बीच सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। ये बच्चे अब बोर्ड द्वारा डेवलेप एक नए ऐप के जरिए साइकोलॉजिकल कॉउंसलिंग सेशन का हिस्सा बन सकते है। दरअसल सीबीएसई ने कोरोना काल के दौरान स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए 'सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ' ऐप लॉन्च किया है।
इस ऐप को 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किया गया है। जिसमें कक्षा 9 से12 के स्टूडेंट्स को 83 वॉलंटियर काउंसलर्स और स्कूल प्रिंसिपल काउंसलिंग सेशन देंगे। ये सेशन बिल्कुल मुफ्त होंगे और तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किए जाएंगे। छात्र और अभिभावक इन काउंसलिंग सेशन के लिए समय स्लॉट का सेलेक्शन कर सकेंगे, जो कि सुबह 9:30 से 1:30 बजे के बीच या दोपहर 1:30 से 5:30 बजे के बीच होंगे। स्टूडेंट्स सीबीएसई के काउंसलिंग ऐप पर ज्यादा जानकारी के लिए अपने स्कूलों और ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
इस ऐप को लेकर सीबीएसई के एक प्रवक्ता के बताया कि ये ऐप छात्रों को सजेस्टिव कोर्स गाइड, मेंटल हेल्थ और बेहतर करियर को लेकर टिप्स देगा। इसमें कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल और ऑडियो-विजुअल मैसेज भी जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई समेत देश के कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दिए है। इन हालातों को देखते हुए सीबीएसई 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स भी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है। हालांकि इस मामले पर बोर्ड द्वारा अंतिम फैसला 1 जून के बाद लिया जाएगा।