सीबीएसई छात्रों के लिए तमाम ऐसे कदम उठा रही है, जिनसे बच्चों को परेशानियों से गुजरना न पड़े। इस कड़ी में अगर किसी स्टूडेंट से सीबीएसई की मार्कशीट या ट्रान्स्फर सर्टिफिकेट गुम गए है, तो इसके लिए अब परेशान होने की जरुरत नहीं है और न ही स्कूल और दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे, क्योंकि अब सीबीएसई खुद आपको घर बैठे डुप्लिकेट कॉपी भेजेगा। दरअसल, सीबीएसई ने डुप्लिकेट एकेडमिक डॉक्युमेंट सिस्टम के नाम से इस ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत की है। जिसके जरिए अब आप घर बैठे ही अपने डॉक्युमेंट की डुप्लीकेट कॉपी मंगा सकते है।
सीबीएसई बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें छात्रों से अपने एकेडमिक डॉक्युमेंट की डुप्लिकेट कॉपी को लेकर कई आवेदन मिलते है। इन छात्रों के ये डॉक्युमेंट या तो खो गए होते है या खराब हो गए होते है। कोरोना महामारी के इस दौर में ऐसे छात्रों को रीजनल ऑफिस ना जाना पड़े इसलिए बोर्ड ने इस नई सुविधा की शुरुआत की है। हमारे आईटी विभाग ने एक सुरक्षित, तेज और व्यावहारिक समाधान निकाला है। हमने इसके लिए इनहाउस पोर्टल DADS की शुरुआत की है। इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा छात्र और उनके पेरेंट्स घर बैठे ही मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डुप्लिकेट कॉपी मंगवा सकते है।
सीबीएसई के नए पोर्टल के जरिये ऑनलाइन डॉक्युमेंट मंगाने के लिए छात्रों को सबसे पहले CBSE की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद इस पर मौजूद लिंक https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx पर जाकर डुप्लीकेट डॉक्युमेंट के लिए अप्लाई करना होगा।
अप्लाई करने के बाद एकेडमिक डॉक्युमेंट की डुप्लीकेट कॉपी स्पीड पोस्ट से आवेदक के घर भेज दिए जाएंगे।
पोर्टल पर मौजूद ट्रैकिंग सिस्टम के जरिये आप अपने आवेदन के स्टेटस और अन्य जानकारी के बारे में पता कर सकते है।
सीबीएसई इस के लिए आवेदक को डिजिटल और प्रिंटेड कॉपी दोनों में से एक विकल्प को चुनने का ऑप्शन देता है।