Hindi News

indianarrative

CBSE: हफ्ते में पांच दिन होगी CBSE Tele Counselling, जुड़ने के लिए फॉलो करें ये Steps

Image Courtesy Google

12वीं सीबीएसई बोर्ड होंगे या नहीं, इसको लेकर फैसला अभी आना बाकी है, लेकिन स्टूडेंट्स का टाइम बेकार न जाएं, इसके लिए सीबीएसई ने टेली काउंसलिंग सुविधा शुरू कर दी है। 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए ये सुविधा शुरु की गई है। सीबीएसई टेली काउंसलिंग फैसिलिटी के तहत छात्रों को एक्सपर्ट की सलाह, 12वीं के बाद कोर्स गाइड का सुझाव, मानसिक तनाव को दूर करना, कोविड-19-संबंधित प्रोटोकॉल और ऑडियो-विज़ुअल संदेश देना शामिल है। इस टेली-काउंसलिंग से जुड़ने के लिए या इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 11 804 पर संपर्क कर सकते है।

सीबीएसई टेली काउंसलिंग फैसिलिटी को लेकर सीबीएसई ने अपने बयान में बताया कि ये काउंसलिंग 'दोस्त फॉर लाइफ मोबाइल एप्लिकेशन' के जरिए दी जा रही है। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें 83 एक्सपर्ट्स के अलावा, देश भर में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के 24 प्रिंसिपल, काउंसलर है। ये सभी हफ्ते में 5 दिन लगातार यानी सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि महामारी के दौरान, सीबीएसई ने कई नई पहल की है।

सीबीएसई की इस पहल में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर मैनुअल, दोस्त फॉर लाइफ ऐप और वेबिनार की सीरीज शुरू करना आदि शामिल है। ऐसा करने के पीछे सीबीएसई का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के मनोसामाजिक कल्याण और मानसिक कल्याण को बनाए रखना है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों के लिए 'सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ ऐप' लॉन्च किया था। सीबीएसई दोस्त लाइफ ऐप पर 83 विशेषज्ञ उपलब्ध है, जो छात्रों को बेहतर फ्यूचर के लिए गाइड करते है।