Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukari: बेरोजगारों को नौकरी दे रहा सेंट्रल रेलवे, इस तरह करें आवेदन, कही हाथ से न निकल जाएं मौका

photo courtesy Google

सीआर यानी सेंट्रल रेलवे 2021 ने बेरोजगारों के लिए नौकरी निकाली है। सीआर ने 5 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रेक्टिशनर्स के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है। सभी इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई है।
 
उम्मीदवार अपने आवेदन ऑफिस की इस मेल आईडी admnpersonnelpa@gmail.com के जरिए से 31 मई तक डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी के साथ भेज सकते है। ये भर्ती अभियान कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रेक्टिशनर्स के कुल 5 पदों के लिए है। 
 
सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 महत्वपूर्ण जानकारी

योग्यता- 
 
कैंडिडेट्स के पास चिकित्सा में डिग्री यानी एमबीबीएस शैक्षिक योग्यता धारक होना चाहिए।
 
 
आयु सीमा-
 
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख तक आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी-एसटी कैटेगरी और एक्स सर्विसमैन को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी. उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी, जो तुरंत डिविजनल रेलवे अस्पताल पुणे में शामिल हो सकते हैं। 
 
चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए cr.indianrailways.gov.in पर जाएं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवेदन करते समय, डॉक्टरों को पूरे भारतीय रेलवे में उनके द्वारा किए गए कॉन्ट्रैक्ट की अवधि समेत पिछली सेवा का भी उल्लेख करना होगा।