चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए है। नवरात्र में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की उपासना की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां का पूजन करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और मां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। नवरात्रि के नौ दिन मन से मां देवी की ध्यान रखे और इन पांच कामों को करने से बचे। अगर आपने नवरात्र के दिनों में ये पांच कामों में से एक भी काम गलती से भी कर दिया तो मां आपसे नाराज हो सकती है। आखिर क्या है वो पांच काम, चलिए आपको बताते है।
अकेला न छोड़े- नवरात्र में घर को अकेला छोड़कर न जाए। माता रानी के पास घर का कोई न कोई सदस्य जरुर रहे।
लहसुन-प्याज से बनाएं दूरी- नवरात्र में नॉन वेज खाना तो दूर लहसुन और प्याज खाना भी सख्त मना होता है। नवरात्र में सिर्फ सात्विक खाना ही खाएं।
बाल न काटे– नवरात्रि में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं काटने चाहिए। इस दौरान बच्चों का मुंडन भी नहीं करवाते है।
संबंध बनाने से बचे- माता के इन पावन दिनों में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखे। शादीशुदा जोड़ों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
पूजा के समय बात न करें- पूजा के दौरान बात नहीं करनी चाहिए। इससे शांति में खलल पैदा होती है और पूजा अधूरी मानी जाती है।