Hindi News

indianarrative

60 मेगापिक्सल कैमरे के साथ सिर्फ इतने में आ रहा है Motorola का स्मार्टफोन- इस दिन देगा दस्तक

बेहद ही सस्ते में Motorola ला रहा है 60MP सेल्फी कैमरा वाला फोन

स्मार्टफोन में सबसे जरूरी उसका फीचर्स, कैमरा, बैटरी और कीमत होती है और सस्ते दामों में ये सारी सुविधाएं मिल जाए तो सोने पर सुहागा। अगर आप ऐसा ही स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मोटोरोला आपके लिए ला रहा है कम बजट में दमदार स्मार्टफोन जिसकी बैटरी से लेकर कैमरा तक बेहद शानदार हैं और इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स भी दिए गए हैं।

Also Read: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में होने वाली है टक्कर- आ रहा है 200MP कैमरे वाला पहला फोन

मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन Edge 30Ultra (Motorola Edge X) पर काम कर रहा है। मोटोरोला के इस फोन का मॉडल का नंबर XT2201 है, जिसकी जानकारी चीन के 3सी सर्टिफिकेट के डाटाबेस से मिलती है। इसके फीचर्स को लेकर खबर है कि इसमें 6.67 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा जो एक फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के डिस्प्ले के साथ होगा। इसमें क्वालकॉम का नेक्स्ट फ्लैगशिप चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज भी दिए जाने की संभावना है।

इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला ये स्मार्टफोन काफी सस्ता होगा जो कई स्मार्टफोन को टक्कर देगा। वहीं, इसका सेल्फी कैमरा 4K वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेगा। इसमें बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।

Also Read: Motorola ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन- 48MP कैमरे वाले इस फोन की सिर्फ इतनी है कीमत

इसके बाटरी की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी देगी जो  68W के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। और सबसे खास बात यह है कि यह फोन सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। साथी ही 15 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाएगी। खबरों की माने तो मोटोरोला के इस फोन को सबसे पहले Motorola Edge X नाम से चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन जनवरी में ऊतारा जा सकता है। एक और अहम बात यह की इसमें एंड्रॉयड 13 ओएस मिलेगा, जो अपग्रेड के तहत प्राप्त होगा। ज्ञात हो कि अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, सिर्फ खबरों के आधार पर बताया जा रहा है।