Hindi News

indianarrative

ऐसे चेक करें LPG Subsidy का पैसा आ रहा है या नहीं… यहां करें शिकायत, मिटनों में हो जाएगा काम

ऐसे चेक करें LPG Subsidy का पैसा आ रहा है या नहीं

कई बार ग्राहकों को पता नहीं चल पाता कि उनकी रसोई गैस सब्सिडी (LPG) आ रही है या नहीं, अगर आ रही तो कितनी आ रही है। वैसे तो गैस सब्सिडी का पैसा बिना किसी परेशानी के ग्राहकों के खाते में चला जाता है। लेकिन, कई बार किसी वजह से यह पैसा अकाउंट में नहीं पहुंच पाता, ऐसे में इस ट्रांजेक्शन के बारे में पता रहना बेहद जरूरी है।  सब्सिडी के पैसे आपके खाते में आ रहे हैं या नहीं, इसका पता आप घर बैठे बैठे लगा सकते हैं।

ऐसे लगाएं पता

सबसे पहले आप  www.mylpg.in वेबसाइट ओपन करे

ओपन होते ही आपको स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी

अब अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें

एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा

अब सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन टैप करें

अगर पहले से आपकी आईडी है तो साइन-इन कर लें, वरना न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉगइन करें

अब विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करें

यहां आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है

इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें

 

अगर पैसा नहीं आ रहा है तो यहां शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं

इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

देखिए क्यों रुकती है सब्सिडी

दरअसल, LPG पर मिलने वाली सब्सिडी के रुकने की वजह आधार लिंक न होना भी एक कारण हो सकता है। गौरतलब है कि जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं भेजी जाती है।