आज के समय में किसी के साथ धोखाधड़ी कब हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कई बार यह देखा गया है कि जरूरी पहचान पत्र जिन्हें हम अबतक असली समझते रहे हैं वो नकली निकल जाते हैं। ऐसे में आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। यहां तक कि सरकार ने भी आधार कार्ड औऱ पैन कार्ड को लिंक करने को कहा है। ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली। क्योंकि अगर नकली हुआ तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। नीचे दिए गए आसान तरीकों से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड नकली है या असली…
ऐसे पता करें Aadhaar Card असली है या नकली
Aadhaar Card की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट लॉगइन करना होगा।
लॉगइन करने के बाद आधार सर्विस पर जाएं
Verify an aadhaar number पर क्लिक करें
इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा कोड लिंखे
Proceed to Verify पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आपका आधार कार्ड सही है या गलत। अगर वैरिफिकेशन पूरा हो जाता है तो आधार कार्ड सही है, वरना आपका दूसरा आधार कार्ड बनवाना होगा। इसके साथ ही अगर आप शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए भी नीचे दिए आसान स्टोप्स को फॉलो कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
दर्स करें शिकायत
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें।
About UIDAI सेक्शन पर जाएं
यहां आपको Grievances Redressal पर क्लिक करना होगा
UIDAI Contact Centre में File a Complaint पर जाकर क्लिक करें
यगां पर आपको कई विकल्प में कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी। जैसे नाम, पता, कांटैक्ट और अन्य जानकारियां। ये जानकारियां भरते वक्त काफी सावधानी रखें।
इसके बाद आप Check Status पर जाकर आप सारी जानकारी पा सकेंगे