Hindi News

indianarrative

स्विफ्ट और मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देने आई Citroen C3 दमदार SUV कार, देखिए कितनी है कीमत

स्विफ्ट और मैग्नाइट जैसी कारों टक्कर देने आई Citroen C3 दमदार SUV कार

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन कंपनी की पहले मेड-इन-इंडिया कार Citroen C3 को ऑफीशियल तौर पर ग्लोबली पेश कर दिया है। ये कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली दूसरी वाहन होगी, इससे पहले कंपनी ने C5 एयरक्रॉश को पेश किया था। खबरों की माने तो नई C3 को कंपनी भारतीय बाजार में अगले साल तक बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। इस खूबसूरत SUV कार की टक्कर सिधा स्विफ्ट और मैग्नाइट जैसी कारों से होगी।

Citroen C3 की मैनुफैक्चरिंग लोकल रूप से तमिलनाडु में चेन्नई के पास फ्रेंच ऑटो दिग्गज की तिरुवल्लूर फैसिलिटी में की जाएगी। कार मेकर ने कहा है कि कार का लगभग 90 प्रतिशत प्रोडक्टन लोकल लेवल पर किया जाएगा। हालांकि, Citroen अपने C3 मॉडल को SUV नहीं कह रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि यह SUV से इंस्पायर्ड है।

इस फ्रांसीसी कार को एसयूवी के साथ हैचबैक के रूप में बनाया जा रहा है। इसमें एलईडी हेड लाइट और दोनों तरफ डीआरएल यूनिट के साथ एक स्मार्ट फेस है। बोनट पर दो क्रोम बार दोनों तरफ दो डीआरएल यूनिट्स में डिवाइड होते हैं। बोनट स्पोर्टी लुक में है। ग्राहकों को इसमें चार कलर ऑप्शन मिलेंगे।

इसके साथ ही इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो कॉम्पैटिबिलिटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया जाएगा। इसके कीमत की बात करें तो यह 5-10 लाख रुपए की रेंज में होगी।