सेहत के लिए 'लौंग' बेहद लाभदायक होता है। सेहत के अलावा, लौग का इस्तेमाल धार्मिक कार्यो के लिए भी किया जाता है। मान्यता है कि लौंग के खास प्रयोग से किस्मत भी बदलती है। अधूरे सपनों को पूरा करने में भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, लौंग ने इन उपायों से कई समस्याएं ठीक हो जाती है। चलिए आपको बताते है कि लौंग के उपाय-
दुश्मन से छुटकारा- कभी-कभी न चाहते हुए भी हमारे कई दुश्मन हो जाते हैं। जिससे दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए लौंग का टोटका लाभकारी बताया गया है। हर मंगलवार या शनिवार की शाम सात बार बजरंग बाण का पाठ करें। इसके बाद हनुमान जी के सामने 5 लौंग सहित कपूर जलाएं। लौंग के जलने के बाद इसकी राख को माथे पर लगाएं। इससे दुश्मनों से छुटकारा मिल सकती है।
धन लाभ- किसी मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी के सामने सरसों तेल के दीए में लौंग डालकर जलाएं। फिर इस दीए से हनुमान जी का आरती करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक लाभ होता है। इसके अलावा आर्थिक समस्या दूर होती है।
बिगड़े काम बनाने के लिए- सफलता पाने के लिए लौंग का उपाय सबसे बेस्ट है। उपाय करने के लिए नींबू में 4 लौंग को गाड़ दें। इसके बाद 31 बार ओम् श्री हनुमते नम: बोलें। इसे जहां भी जाएं इसे अपने पास रखें। इसके प्रभाव से काम में सफलता मिलती है. साथ ही बिगड़े काम बनते हैं।
लौंग और कौड़ियों से टोटका- शास्त्रों के मुताबिक लक्ष्मी जी की पूजा करते समय रोज लौंग के साथ गुलाब की पंखुड़ियां या फूल चढ़ाएं। ऐसा अगर रोज संभव न हो सके तो शुक्रवार को भी कर सकते हैं। इसके अलावा 5 लौंग को 5 कौड़ियों के साथ लाल कपड़े में बांधकर घर में रखें। ऐसा करने से किस्मत संवरती है। लौंग का इस्तेमाल इच्छा पूर्ति के अलावा शत्रुनाश के लिए भी किया जाता है।