Hindi News

indianarrative

Exam दिए बिना Lucknow University डेढ़ लाख Students को करेगा Promote, योगी सरकार जल्द देगी मंजूरी !

photo courtesy Live Wire

कोरोना महामारी के चलते स्कूल और यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं भी स्थगित या रद्द की जा रही हैं। इसी कड़ी में लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने और सम्बद्ध 180 कॉलेजों के कुल एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला लिया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के इन स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोट करने की तैयारी कर रहा है। बस इंतजार है तो राज्य सरकार से अनुमति मिलने का। बताया जा रह है कि अंडर-ग्रेजुएट स्तर पर तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले ही आयोजित की जा चुकी है।

पहले अप्रैल में सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। अब राज्य सरकार से सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोट करने के लिए आग्रह किया दा रहा है। बढ़ते कोविड मामलों की संख्या फिलहाल गिरावट होने के आसार नजर नहीं है, ऐसे में पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है। प्रवक्ता ने बताया कि इन स्टूडेंट्स को प्रमोट करने से नये शैक्षणिक सत्र 2020-21की शुरूआत समय पर हो पाएगी। साथ ही, इन स्टूडेंट्स की अगले सेमेस्टर की ऑनलाइन क्लासेस जल्द ही शुरू की जा सकेंगी।

आपको बता दें कि आज ही यानी 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। सीबीएसई की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी। परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असेसमेंट के आधार पर विषय वार अंक देकर छात्र और छात्राओं को पास किया जाएगा। प्रदेश में 10वीं में चार लाख 61 हजार और 12वीं दो लाख 86 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।