Hindi News

indianarrative

भारत में लॉन्च होते ही छा गई यह कार, एक लीटर में देती है 34 KM से भी ज्यादा का माइलेज

भारत में लॉन्च होते ही छा गई यह कार

भारतीय बाजारों में इस वक्त एस से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच SUV वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। वहीं, तेल की बढ़ती कीमतों के बीच लोग CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ज्यादा भाग रहे हैं। ऐसे में अब मारुति ने अपनी एक कार का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है।

इंजन– मारुति वैगन आर सीएनजी को लोग इसके लुक, बेहतर माइलेज और कम खर्चीला होने के कारण पसंद करते है। इस समय इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसे खरीदने के लिए आपको 14-20 हफ्तों का वेट करना पड़ सकता है। नई Maruti Wagon R facelift में 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। सबसे बड़ी खासियत यह है कि, कंपनी इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। Wagon R CNG में 1.0 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

माइलेज और फीचर्स– वैगन आर फेसलिफ्ट के माइलेज के बारे में बात करें तो, ये 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है। फीचर्स के तौर पर इसमें इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत- नई मारुति वैगन आर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.34 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखा गया है।