Hindi News

indianarrative

कोरोना की दूसरी लहर के बीच अगर Employee को बुला रहे हो ऑफिस, तो इन पांच बातों का करना होगा कंपनी को पालन

photo courtsey mint

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप साफ देखा जा सकता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जगहों पर लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा की है। लेकिन  कई लोगों ऐसे है, जिन्हें जरुरी सेवाओं के चलते काम पर जाना पड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई ऐसे कपंनी ऐसी है, जो कर्मचारियों को काम के लिेए ऑफिस बुला रही है। कर्मचारियों की संख्या घटकर आधी हो गई हो, लेकिन फिर कोरोना का खतरा उतना ही बना होता है।

ऐसे में कंपनी मालिक या मैनेजमेंट को कई चीजों पर ध्यान और सावधानी बरतनी जरुरी है।

हर कर्मचारी पर रखें निगरानी- ऑफिस आने वाले कर्मचारियों पर मैनेजमेंट की तरफ से कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। ऑफिस में मौजूद कर्मचारी अगर सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत घर भेज दे। वो व्यक्ति जहां बैठकर काम करता है, उस जगह को अच्छे से सैनिटाइज करें।

बैठने की व्यवस्था- ऑफिस में कर्मचारियों को एक-दूसरे से तकरीबन 6 फीट की दूरी पर बैठाए। जरूरत न हो, तो कर्मचारियों को ऑफिस न बुलाए। एक ही रूम में बड़ी मीटिंग करने से बचे। इसके लिए आप ऑनलाइन वीडियो कॉल जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है।

रोजाना हो साफ-सफाई- ऑफिस में मौजूद सभी चीजों की रोजाना साफ सफाई हो। चाहे फिर वो दरवाजों के हैंडल हो या फिर लिफ्ट बटन। हर किसी को सैनिटाइज किया जाना चाहिए।

मास्क- कर्मचारियों के लिए अनिवार्य रूप से ट्रिपल लेयर वाले मास्क और ग्लव्स अनिवार्य करें। कर्मचारियों के डेस्क पर सैनिटाइजर रखें। ताकि वो समय-समय हाथों को सैनिटाइज करते रहे।

लिफ्ट में बरतें सावधानी- एक साथ दो या चार से ज्यादा लोगों के लिफ्ट के इस्तेमाल पर रोक लगाए। कर्मचारियों को ऑफिस में सीढ़ियों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करे।