Hindi News

indianarrative

Coronavirus: हर वक्त आपके बच्चे पर मंडरा रहा कोरोना वायरस का खतरा , ऐसे करें देखभाल

photo courtesy hindustan times

कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है। कोरोना के लक्षण समझना और पकड़ना मुश्किल हो रहा है। ये वायरस छोटे छोटे मासूम बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है। बच्चों में कोरोना के माइल्ड लक्षण दिखने को मिल रहे है। जैसे- रैशेज, पेट खराब होना, कमजोरी, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कतें और ड्राय कफ आदि। ऐसे में बच्चों को मास्क पहनाए रखे, सैनिटाइजेशन करते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कैसे रखें बच्‍चों का ध्‍यान-

बच्‍चों के हाथ साफ करें या फ‍िर इसको उनके लिए खेल का ही एक ह‍िस्‍सा बना दें।

डाइट में व‍िटामिन सी और इम्‍यून‍िटी को मजबूत करने वाली चीजें शामिल करें।

बाजार और मॉल में उनको अपने साथ न लेकर जाएं।

बीमार व्‍यक्‍त‍ि के दूरी बनाकर रखे।

जानवरों से बच्‍चों को दूर रखें।

कुछ समय के लिए नॉन वेज भी न ख‍िलाएं।

तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं।