Covid-19 Vaccination: देश में बृहस्पतिवार से 45 साल और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगने शुरू हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक कुल 6.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य कर्मी, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी, 60 साल से अधिक आयु के लोग और विशिष्ट बिमारियों से ग्रसित 5 साल से अधिक आयु के लोग शामिल हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि, अब सरकारी छुट्टी के दिन भी कोरोना वैक्सीन लेगेगी।
केंद्र सरकार ने सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के COVID-19 टीकाकरण केंद्रों को पूरे अप्रैल में चालू रखने का निर्णय लिया है। केंद्र द्वारा की गई इस पहल का उद्देश्य कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देशव्यापी एंटी-कोरोनावायरस अभियान का विस्तार करना है। केंद्र ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि वे अप्रैल भर में कोरोना वायरस वैक्सीन की आवश्यक व्यवस्था करें।
आज से 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीन देने की मुहिम शुरू हो गई है। देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 34 करोड़ है। टिकाकरण के लिए http://cowin.gov.in के जरिये एडवांस अप्वॉइंटमेंट लिया जा सकता है और वैक्सीनेशन के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है। देश में अबतक वैक्सीन की छह करोड़ 51 लाख 17 हजार 896 डोज दी गई हैं।
बताते चलें कि, देश में 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगने शुरू हुए थे। इसके बाद टीकाकरण के दूसरे चरण में एक मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों और किसी बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीके लगने शुरू हुए थे।